Translate

adcode2

Monday, November 17, 2014

साथियों आज ऐतिहासिक गौचर मेले का चौथा दिन है आज मेले का मुख्य आकर्षण पांडव लीला के तहत चक्रव्यूह का मंचन था पूरा मैदान दर्शकों से भरा हुआ था कलाकारों द्वारा चक्रव्यूह का बड़ा भावपूर्ण एवं सशक्त मंचन किया गया।  कौरवों द्वारा अर्जुन की अनुपस्थिति में पांडवों को ललकारना एवं चक्रव्यूह तोड़ने की चुनौती देना या फिर हर स्वीकार कर लेने की चुनौती पर अभिमन्यु द्वारा चक्रव्यूह  तोड़ने के लिए जाना एवं कौरवों द्वारा चल पूर्वक सातवें द्वार पर अभिमन्यु की हत्या कर देने का बहुत ही सुन्दर अभिनय एवं गढ़वाली जागर के द्वारा समस्त लीला का वर्णन दर्शकों के दिल में उथल पुथल मचा गया और कई दर्शकों की आँखें नम कर गया। कलाकारों के जबरदस्त अभिनय की मैं दिल से दाद देता हूँ और साथ में साधुवाद भी कि कुछ लोग हैं जो अभी भी मिट्टी से जुड़े हुए हैं और अपनी संस्कृति और सभ्यता को जिन्दा रखे हुए हैं इन सभी को मेरा सलाम। आपके लिए कुछ फोटोज एवं विडियो पोस्ट कर रहा हूँ कृपया कलाकारों के सम्मान एवं हौसला अफजाई के लिए अपने कमेंट अवश्य दें।

No comments:

Post a Comment