डाक विभाग भारत सरकार डाक विभाग प्रस्तुत करता है कन्याओं के लिए एक विशिष्ट योजना सुकन्या समृद्धि खाता योजना
विशिष्ट आकर्षण :-(1) -9.1 % ब्याज
(2 )-आयकर अधिनियम की धारा 80 C के तहत आयकर में छूट
(3 )-सिर्फ कन्याओं के लिए संचालित
(4 )-डाक विभाग भारत सरकार का वर्षों का विश्वास
(5 )-सम्पूर्ण भारतवर्ष में आसानी से स्थानांतरणीय
पात्रता :-दस वर्ष तक की कन्याओं के माता-पिता दो कन्याओं के खाते खोल सकते हैं
खाता खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज :-
(1)-बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र
(2 )-माता/पिता का पहचान एवं पते का प्रमाण
(3 )-माता/पिता के दो फोटो
सीमाएं :-(1 )-न्यूनतम रुपये एक हजार मात्र से खाता खोला जायेगा
(2 )-प्रत्येक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम रूपये एक हजार का अंशदान जरुरी
(3 )-एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम एक लाख पचास हजार तक ही जमा स्वीकार्य
(4 )-खाते में चौदह वर्ष तक अंशदान जरुरी
(5 )-इक्कीस वर्ष अथवा कन्या का विवाह होने पर सम्पूर्ण निकासी
(6 )-अठारह वर्ष की आयु में उच्च शिक्षा हेतु खाते से अर्ध निकासी की सुविधा
अधिक जानकारी हेतु पोस्टमॉस्टर गौचर से संपर्क करें
No comments:
Post a Comment