रुपया आज लगातार गिरता है और हमारे वित्त मंत्री हैं कि चिंता की कोई बात है लेकिन चिंता की बात तो है और चिंता की भी जानी चाहिए आखिर रुपये के लगातार गिरने से भारतीय अर्थव्यवस्था नहीं है गिरता हुआ रूपया कई मोर्चों पर चुनोती खड़ी कर रहा है हमारा निर्यात आयत लगातार प्रभावित होता जा रहा है हाल ये है की रूपया दशक की सबसे बड़ी गिरावट भी चूका है विदेशी निवेशक बाज़ार से लगातार बिकवाली करते जा रहे है जिससे शेयर बाज़ार पांच सौ से अधिक तक की गिरावट झेल रहा है आता है की जिस देश का प्रधानमंत्री एक अर्थशास्त्री हो वहां ऐसे हालात पैदा हो रहे हैं मुद्रास्फीति के चलते लोगों की थाली से होता जा रहा है लेकिन देश के नेता कह रहे हैं की हालात हैं। amarujala.com
No comments:
Post a Comment