Translate

adcode2

Tuesday, August 27, 2013

बदहाल शिक्षा विभाग

बदहाल शिक्षा विभाग
हाल  ही में सम्पादित विशिष्ट बी टी सी भर्तियों ने शिक्षा विभाग में बदहाली के आलम को जगजाहिर किया।  पौड़ी जिले में सबसे आखिर में विज्ञप्ति प्रकाशित की गयी काउंसिलिंग का दौर ख़त्म होने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया को बी ई ओ को  सौंप दिया गया जिन्होंने पहले से ही तैयार नियुक्ति सूचि में अपने मनमाफिक सुधर किया जिस्मे काफी समय बर्बाद हो गया और प्रशिक्षु शिक्षको को पूरी रात डी ई ओ ऑफिस के अहाते में गुजारनी पड़ी।  दूसरे दिन भी यही ड्रामा चलता रहा।  अंत में तैय्यार  लिस्ट को अनुमोदन हेतु सी डी ओ को भेजा गया लेकिन उक्त महोदय द्वारा भी लिस्ट में पुनः परिवर्तन करवाया गया अंत में प्रशिस्कशुओं  द्वारा डी ई ओ को आन्दोलन की चेतावनी देने पर डी एम महोदय द्वारा अनुमोदन किया गया प्रशिक्षु अध्यापक पूरी रात नियुक्ति पत्र लेने के लिए वहीँ जमे रहे देर रात तक नियुक्ति पत्र बाँटने का सिलसिला चलता रहा। धन्य है शिक्षा

No comments:

Post a Comment